LIC Policy : एलआईसी की नई स्कीम ‘धन वृद्धि योजना’ जानिए क्या है इसके फायदे

You are currently viewing LIC Policy : एलआईसी की नई स्कीम ‘धन वृद्धि योजना’ जानिए क्या है इसके फायदे

LICs Dhan Vriddhi Plan No 869 : शुक्रवार 23 जून 2023 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा नई पॉलिसी ‘धन वृद्धि योजना’ का सुभारंभ किया गया, यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जो 1000 रुपये के Insurance रकम पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी देता है.

धनवृद्धि पॉलिसी के लाभ

इस पॉलिसी में इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है, अगर बीमित व्यक्ति की बीमा के दौरान अचानक मृत्यु हो जाती है तो परिवार के लोगों को वित्तीय सहायता दी जाती है, साथ ही मैच्योरिटी की अवधि पूरी हो जाने पर बीमित व्यक्ति को एकमुश्त रकम की गारंटी दी जाती है. इस पॉलिसी की एक और खासियत यह है की इसे पॉलिसी धारक द्वारा कभी भी सरेंडर किया जा सकता है. इस पॉलिसी में 3 महीने बाद लोन की सुविधा उपलब्ध है.

कितने समय के लिए किया जा सकता है यह बीमा

एलआईसी के धनवृद्धि पॉलिसी के तहत मिनिमम 1.25 लाख रुपये का बीमा किया जा सकता है, बात करें इस योजना में पैसे लगाने की तो 10, 15 या 18 वर्ष के लिए पैसे लगाया जा सकता है. यह एक single-premium प्लान है जिसमे एकमुश्त निवेश करना होगा

धन वृद्धि पॉलिसी में कम से कम 90 दिन से लेकर 8 वर्ष के लिए पैसा लगाया जा सकता है वहीँ इस स्कीम में अधिकतम 31 साल से 60 साल के लिए पैसा लगाया जा सकता है, इस योजना में 5000 के गुणक में पैसे लगा सकते हैं.

धनवृद्धि पॉलिसी की शर्तें

अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तब मैच्योरिटी से पहले ही बीमित व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. वहीँ अगर व्यक्ति मैच्योरिटी अवधि तक जीवित रहता है तो गारंटीसुधा पॉलिसी राशि बोनस के साथ एकमुश्त दे दिया जाता है.

यह पढ़ें – LIC Policy : मैच्योरिटी से पहले करना चाहते हैं पॉलिसी सरेंडर, ये हैं प्रोसेस

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Reply