LIC Superhit Policy : एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलेंगे एकमुश्त 40 लाख रुपये, अभी देखे पूरी डिटेल्स

You are currently viewing LIC Superhit Policy : एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलेंगे एकमुश्त 40 लाख रुपये, अभी देखे पूरी डिटेल्स

LIC Superhit Policy: भारत में आजकल निवेश के लिए काफी सारी बीमा कंपनीयां उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी लोग एलआईसी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते है। क्योंकि एलआईसी में निवेश किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है, और पॉलिसी की मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न मिलता है।

एलआईसी की अधिकतर पॉलिसीयों में बीमा धारक को मैच्योरिटी पर एकमुश्त रिटर्न में बड़ा फंड भी मिलता है। इसी वजह से अधिकतर लोग एलआईसी में निवेश करना पसंद करते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको एलआईसी की एक सुपरहिट पॉलिसी के बारे में बताऊंगा, तो पूरा आर्टिकल ज़रूर पढ़े अन्यथा पछताएंगे।

LIC Superhit Policy 2024

LIC हर बार आम नागरिकों के फायदे को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की बीमा पॉलिसियां लाती हैं। इन पॉलिसीयों में बीमा धारक को मैच्योरिटी लाभ के अलावा और भी काफी सार फायदे मिलते हैं, जो अन्य बीमा कंपनीयां शायद ही देती है।

आज मैं आपको LIC की एक सुपरहिट पॉलिसी के बारे में बताऊंगा, जो विशेषकर आम नागरिकों के लिए शुरू की गयी है। इस पॉलिसी का नाम ‘एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी’ है। कोई भी आम नागरिक इस पॉलिसी में हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके मैच्योरिटी पर बहुत बड़ी रकम पा सकता है।

यह पढ़ें : LIC की इस योजना में करों 90 रुपये से भी कम निवेश, और लाखो रूपये का रिटर्न पाओ, अमीर बनाने वाली स्कीम

LIC Jeevan Labh Policy में कौन कर सकता है निवेश

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक लिमिडेट प्रीमियम पे, नॉन-लिंक्ड मुनाफे वाली एक एंडोमेंट पॉलिसी है, जिसमें आपको बचत के साथ सुरक्षा का भी फायदा मिलता है। यह पॉलिसी आम नागरिकों के लिए काफी मजेदार पॉलिसी है, जो उनके जीवन को काफी सुरक्षित बना देती है।

इसमें पॉलिसी धारक को डेथ बेनिफिट भी मिलता है। और पॉलिसी के मैच्योरिटी की स्थिति में पॉलिसी धारक के परिवार को लंप सम अमाउंट दिया जाता है। इसमें पॉलिसीहॉल्डर को लोन की सुविधा भी मिलती है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी की मदद से अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए पैसे बचा सकते है। इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर आपको काफी बड़ा रिटर्न फंड मिलता है। यह पॉलिसी बीमा धारक को उनके बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा के लिए पर्याप्त धन प्रदान करती है।

क्यों यह एक LIC Superhit Policy है

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी आपको बचत के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा भी देती है। इसमें आपको पॉलिसी के दौरान लोन की सुविधा मिलती है। अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते है तब भी यह पॉलिसी काफी फायदेमंद है। इस पॉलिसी में परिपक्वता लाभ के अलावा, पॉलिसी धारक को प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान निहित प्रत्यावर्ती बोनस भी दिया जाता है। यह राशि बीमाधारक को उसके बुढ़ापे में काफी ज्यादा सहयोग देती है।

एकमुश्त 40 लाख रूपये का बेनिफिट लेना है, तो इतना भरना होगा प्रीमियम

एलआईसी द्वारा आम नागरिको के लिए शुरू की गयी एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक सुपरहिट पॉलिसी है, क्योकि इसमें आप एकमुश्त 40 लाख रूपये की रकम प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए आपको एलआईसी कैलकुलेटर के अनुसार, 25 साल के लिए एक पॉलिसी शुरू करनी होगी। इस पॉलिसी में आपको 15 लाख रूपये बेसिक सम एश्योर्ड प्लान को चुनना होगा।

पॉलिसी टर्म (प्रीमियम भुगतान अवधि) – 25(16) के अनुसार आपको हर महीने 6,094 रूपये का प्रीमियम देना होगा। इस तरह आप 25 साल बाद 40 लाख रूपये का लाभ प्राप्त कर सकते है।

हर महीने सिर्फ 6,094 रूपये का प्रीमियम भरने पर मिलेगा इतना रिटर्न

  • Sum Assured (A) – ₹1500000
  • Total Premium Paid – ₹1148020 (लगभग) 
  • Accumulated Bonus (B) – ₹1875000 (लगभग) 
  • Final Addition Bonus (FAB) (C) – ₹675000 (लगभग) 
  • Maturity Benefit (A+B+C) – ₹40,50,000 (लगभग) 

इस कैलकुलेशन की मदद से आप समझ सकते है कि अगर आप हर महीने एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसी में 6,094 रूपये का प्रीमियम भरते है, तो आपको 25 साल की अवधि के बाद पॉलिसी की मैच्योरिटी पर कुल 40.50 लाख रूपये मिलेंगे।

LIC (Life Insurance Corporation) Benefits

Policy NameLIC Jeevan Labh (936)
Basic Sum AssuredRs. 15,00,000
Policy Term25 Years
Term Rider Sum AssuredRs. 15,00,000
Death Sum AssuredRs. 15,00,000
Accidental Rider Sum AssuredRs. 15,00,000

यह पढ़ें : LIC 2024 की इस स्कीम में लगाओं एक बार पैसा, जीवन भर 12,388 रुपये की मिलेगी पेंशन

एलाईसी (जीवन बीमा कॉर्पोरेशन) की एक शानदार पॉलिसी

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी एक सीमित प्रीमियम भुगतान वाली पॉलिसी है। इसका मतलब है कि बीमाधारक को केवल एक निश्चित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यह एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी भी है, जिसका मतलब है कि इसका मैच्योरिटी लाभ किसी भी हालत में बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नही होगा। इसके अलावा पॉलिसी धारक को इस पॉलिसी में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Reply