LIC पॉलिसीधारक बंद पॉलिसी को कर पायेंगें फिर से शुरु

You are currently viewing LIC पॉलिसीधारक बंद पॉलिसी को कर पायेंगें फिर से शुरु

भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of india) जोकि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, अपने 67 वे वर्षगांठ में ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने लायी है, बैंक ने बंद हो चुके इंडिविजुअल इंश्योरेंश पॉलीशियों को फिर से चालू कराने का मौका देते हुए एक कैम्पेन Start किया है.

हाल ही में 1 सितम्बर को LIC स्थापना दिवश मनाया गया, इस अवसर पर शुरु हुए कैम्पेन के मुताबिक जो पॉलिसी समय पर प्रीमियम ना देने के कारण समाप्त हुई है, इसे जब तक फिर से शुरु नहीं किया जाता तब तक पॉलिसी कांटेक्ट के नियम व शर्तों को अमान्य माना जायेगा.

यह पढ़ें – पेंशन के लिए LIC की बेस्ट पॉलिसी – जीवन अक्षय

लैप्स पॉलिसी को समझें

अगर आप 6 माह तक LIC पॉलिसी की प्रीमियम जमा नहीं करते हैं तो पॉलिसी लेप्स समाप्त हो जाती है.

ऐसे कर सकते हैं बंद पॉलिसी को शुरु

अगर सहीं समय पर प्रीमियम पे नहीं करने के कारण आपकी LIC पॉलिसी बंद हो चुकी है तो लेट फ़ीस फाइन भरकर इसे फिर से शुरु किया जा सकता है,

प्रीमियम पे करने के बाद से ही LIC पॉलिसी से जुड़े हेल्थ बेनिफिट फिर से शुरु हो जायेंगें.

यह पढ़ें – LIC Policy : आधार सिला या आधार स्तम्भ, कौन सी पॉलिसी है बेहतर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Reply