क्या 10 साल के लिए कोई एलआईसी पॉलिसी है?

You are currently viewing क्या 10 साल के लिए कोई एलआईसी पॉलिसी है?

अगर आप इस आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं तो शायद आप जानना चाहते हैं की 10 साल के लिए LIC भारतीय जीवन बीमा निगम का कोई प्लान उपलब्ध है या नहीं, देखिये ऐसा है की भारतीय जीवन बीमा मुख्य रुप से बीमा पर केंद्रित हैं, प्रीमियम देय अवधि 10 साल के लिए चुना जा सकता है. इसके अलावा फिक्स डिपॉजिट यानी सिंगल प्रीमियम प्लान में निवेश कर 10 साल में मैच्योरिटी प्राप्त किया जा सकता है. परन्तु सामान्य बीमा जिसमे मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक प्रीमियम देय अवधि हो सामान्य रुप से 12 साल व उससे ऊपर के हैं.

यह पढ़ें : एलआईसी में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

क्या 10 साल के लिए कोई एलआईसी पॉलिसी है?

हाँ बिल्कुल है – एलआईसी के इंडेक्स प्लस प्लान में निवेश कर 10 साल बाद मैच्योरिटी प्राप्त किया जा सकता है, इसके अलावा एलआईसी के निवेश प्लस में 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. LIC की धनवृद्धि पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर 10 साल बाद मैच्योरिटी प्राप्त किया जा सकता है, यानी ज्यादातर सिंगल प्रीमियम पॉलिसी या वार्षिक एकमुश्त प्रीमियम देय पॉलिसी 10 साल के लिए उपलब्ध है.

भारतीय जीवन बीमा (LIC) से जुडी ख़बरों, ऑनलाइन पॉलिसी, ऑफलाइन पॉलिसी, बीमा सलाह, बीमा पर लोन, मैच्योरिटी, डेथक्लेम आदि की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Reply