LIC Policy : आधार सिला या आधार स्तम्भ, कौन सी पॉलिसी है बेहतर

You are currently viewing LIC Policy : आधार सिला या आधार स्तम्भ, कौन सी पॉलिसी है बेहतर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की दो बेस्ट पॉलिसी आधार सिला और आधार स्तम्भ बचत के साथ-साथ बीमा कवर के लिए बेस्ट सुविधा प्रदान करता है.

आधार स्तम्भ पुरुषों द्वारा लिया जाता है जबकि आधार सिला महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, बीमित व्यक्ति को पॉलिसी अवधि के दौरान सुरक्षा प्रदान की जाती है और साथ ही कार्पस बनाने में भी मदद मिलती है.

LIC Policy : एल आईसी की जबरजस्त पॉलिसी, 234 रुपये के निवेश पर 53 लाख मैच्योरिटी

आधार स्तम्भ पॉलिसी

यह एक नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरिंग सेविंग प्लान है, इस प्लान के तहत मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को एकमुश्त राशि बोनस के साथ दिया जाता है अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह पॉलिसी केवल पुरुषों के लिए है.

आधार सिला पॉलिसी

इस योजना में केवल महिलाएं निवेश कर सकती है मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि बोनस के साथ दी जाती है पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो घरवालों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

आधार स्तम्भ और आधार सिला दोनों पॉलिसी में पॉलिसी धारक लोन का लाभ ले सकता है, 8 से 55 वर्ष उम्र वाले व्यक्ति इस पॉलिसी के योग्य हैं.

यह पॉलिसी 10 वर्ष व 20 वर्ष के दो पॉलिसी शर्तों के साथ आती है अधिकतम 70 वर्ष की आयु में यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती है.

LIC Policy : एलआईसी की नई स्कीम ‘धन वृद्धि योजना’ जानिए क्या है इसके फायदे

पॉलिसी में कितने का कर सकते हैं निवेश

ऊपर बताये गए दोनों पॉलिसी में न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, पॉलिसी प्रीमियम चुकाने के लिए आप तिमाही, छमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक मोड़ ले सकते हैं.

पॉलिसी की मैच्योरिटी व मृत्यु लाभ

पॉलिसी की मैच्योरिटी पर कुल बीमा राशि और लॉयल्टी एडिशन का लाभ मिलता है, आधार सिला बीमा पर मृत्यु की स्थिति में (पांच वर्षों के भीतर) मुल बीमा राशि का 110 प्रतिशत के बराबर (5 साल के बाद) 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लाभ दिया जाता है.

आधार स्तम्भ – इस पॉलसी के तहत पॉलिसीधारक की (5 साल के भीतर) मृत्यु पर बीमित राशि का 100 फीसदी व 5 साल से ऊपर व मैच्योरिटी के पहले मृत्यु पर 100 फीसदी के साथ अतरिक्त भुगतान किया जाता है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Reply